मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची एस पी तेजस्वी गौतम

मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची एस पी तेजस्वी गौतम

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर उपखंड के कस्बा हरसौरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 7 जुलाई को हरसोरा सरपंच धोली रमेश अंबावत की सास मिश्रो देवी एवं ससुर रामदेव अंबावत की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेगें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम ने तैयारियों का जायजा लेते हुए हैलीपैड़, सभा स्थल व पार्किग की जगह देखी और सम्बधिंत अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देष दिए। इस दौरान एडीम अभीलेख कुमार पीपल, एसडीम राहुल सैनी, एएसपी श्रीमन मीणा, डीएसपी मृत्युजंय मिश्रा, तहसीलदार जगदीष बैरवा, सीआई बानसूर रविन्द्र कविया, थानाधिकारी हरसोरा ताराचंद शर्मा सहित अन्य विभाग के अधिकारी मोजूद रहे।