ग्राम पंचायत कालवाडी में सरपंच ने कचरा गाड़ी का चालक बन गाड़ी का शुभारंभ किया।
मरूधर विशेष /दिनेश लेखी
कठूमर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत कालवाड़ी सरपंच रमेश चंद मीणा ने ग्राम पंचायत मुख्यालय से कचरा गाड़ी के चालक बन गाड़ी का शुभारंभ किया।
सरपंच रमेशचंद मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में ट्रैक्टर ट्रॉली कचरा गाड़ी बनाकर आमजन से कचरा डालने की अपील की। लोगों ने अपने घरों के सामने कचरा गाड़ी आने पर सभी ने कचरा डाला और ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने की सरपंच की इस पहल को अधिकारियों,कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों एवम आमजन ने सराहा है।
इस मौके पर एसवीएम के ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा,कनिष्ठ सहायक लालाराम ,सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत कालवाडी में सरपंच ने कचरा गाड़ी का चालक बन गाड़ी का शुभारंभ किया।
