*परीक्षार्थियों का मनोबल बढाने के लिए करवाया रीट परीक्षा का आयोजन*
*मरूधर हिन्द/पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा/चौंमू*
_______________________________
जयपुर जिले की चौंमू तहसील में रविवार दिनांक 26. 6. 22 को रीट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया । प्रयास फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ शिखा मील ने बताया कि चौंमू परिक्षेत्र में रीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओं का मनोबल बढ़ाने एवं उनकी खुद की तैयारी का स्तर जानने के लिए उन्होंने हूबहू रीट परीक्षा करवाने का निर्णय लिया । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए । चोमू, आमेर और शाहपुरा के लगभग 1282 परीक्षार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए । परीक्षा देने आये सभी विद्यार्थियों में भारी उत्साह को देखते हुए तीन परीक्षा सेंटर बनाए गए । जिसमें कुल 1042 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें एशियन पब्लिक स्कूल में 560, टारगेट कॉलेज में 256 एवं आकाश कान्वेंट स्कूल में 214 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । अध्यक्षा डॉ शिखा मील ने बताया कि पूरी परीक्षा की तैयारी रीट पेपर के जैसे की गई, जिसमें सभी सेंटरों पर प्रवेश पत्र की जांच, मोबाइल का प्रवेश वर्जित, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, पेयजल की व्यवस्था और पुलिस जाब्ते की व्यवस्था भी की गई । फ्लाइंग दस्ते में महेंद्र, चौथमल रामचंद्र शंकर पवन मोहन सजनी मोहिनी सोहन महेश डॉ नरेश बराला और बजरंग कुमावत ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई । परीक्षार्थी पेपर के स्तर से काफी संतुष्ट नजर आए l परीक्षा के समापन पर अध्यक्ष ने सभी टीम सदस्यों कृष्ण जी सैनी, सूरज, पुष्पेंद्र, सूरज गौरा, विकास सैनी, राजेंद्र, कनिष्क, सूरज ताखर, मानसिंह पालावत, सुनील, वेद बराला, अनिल चौधरी, बोदू खान, श्याम बधाला, अनिल यादव, मनोज बुनकर, संजीव शर्मा, राजू वर्मा आदि का आभार व्यक्त किया एवं समय-समय पर प्रयास फाउंडेशन से शिक्षा चिकित्सा एवं मानवता के ऐसे प्रयास करते रहने का संकल्प लिया l
*परीक्षार्थियों का मनोबल बढाने के लिए करवाया रीट परीक्षा का आयोजन*
