थानों के सामने से यमराज बनकर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर

*कामां विधानसभा में हर तरफ ओवरलोड वाहन सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे बेखोफ।*

थानों के सामने से यमराज बनकर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर

*कामां विधानसभा में हर तरफ ओवरलोड वाहन सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे बेखोफ।*
मरुधर हिंद
आमिर खान कामां
कामां – कामा क्षेत्र में ओवर लोड डम्फर खनन सामग्री भरकर खुले आम थानों के सामने से गुजर रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पाती जिससे राजस्व विभाग को करोडों का चूना तो लग ही रहा हैं साथ में हादसों को भी दावत दे रहे हैं। क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं। वाहन चालक क्षमता से 3 से 4 गुना अधिक वाहनों को लोड कर दुर्घटनाओं को दावत दे रहें है।
स्थानीय प्रशासन के सामने से खुले आम ओवरलोड वाहन निकल रहे है लेकिन स्थानीय प्रशासन को ओवर लोड वाहन दिखाई नही दे रहे है।
पहले भी कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी मिली भगत के आरोप लगा चुके है प्रशासन के सामने ऐसी कोनसी मजबूरी है जिसके चलते ओवर लोड वाहनों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने की नही जुटा पा रहा है हिम्मत।
जबकि ट्रांजिट पास टीपी रवन्ना खनन पट्टा का तुला यंत्र कैमरे से फोटो कैप्चर होकर विभाग द्वारा ऑनलाइन सिस्टम से जारी होता है एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि जो मंथली का टोकन नही लेता है और अंडर लोड माल ले जाता है अगर गलती से उसमे एक या दो टन ज्यादा भर जाने पर भी उसको ऑनलाइन चालान कट जाता है जिससे उस गाड़ी का नम्बर आरटीओ ऑफिस से ब्लेक लिस्ट में डाल दिया जाता हैं  चालान भुगतने पर ही उस गाड़ी नम्बर को ब्लैक लिस्ट निकाला जाता है जब प्रशासन की इतनी सख्ती है तो फिर छमता से अधिक खनन सामग्री भर कर कोनसे रसूखदार नेता व अधिकारियों की मिली भगत से ओवरलोड वाहन चल रहे है ओवरलोडो की  बार बार शिकायत देने के बाद भी कार्यवाही नही होती स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते 99 फीसदी वाहन बिना टीपी रवन्ना के ओवरलोड़ खनन सामग्री भर कर निकल रहे हैं जिनमे ओवरलोड सामग्री क्षमता से 3 से 4 गुना ज्यादा सामग्री भरी होती है। जब इस संदर्भ में प्रशासन से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिस महकमे के अधिकारियों से संपर्क करते है तो उच्च अधिकारियों से बात करने का बहाना बना दिया जाता है इससे साफ प्रतीत होता है की ओवरलोड के मामले को लेकर पूरे कुए में ही भांग घुली हुई है जिसका सेवन सभी जिम्मेदार कर रहे।