अलवर जिले मे रैणी उपखंड क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क को लेकर बड़े परेशान।
अलवर/राजस्थान
(माचाड़ीअलवर):- अलवर जिले मे रैणी उपखंड क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ी इलाका होने के कारण मोबाइल नेटवर्क को लेकर भारी परेशान का सामना करना पड़ता है। रैणी तहसील की ग्राम पंचायत पाटन, जामडोली सहित अनेक ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ी इलाका होने के कारण मोबाइल नेटवर्क की परेशानी का सामना करना पड़ता है। रैणी तहसील के रामनगर में ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क को लेकर बड़े परेशान हो रहे हैं। मोबाइल नेटवर्क की समस्या लगभग 04 से 05 साल से लगातार बनी हुई। इस समस्या को लेकर विधायक और सांसद को अवगत कराया गया, लेकिन उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान जल्द ही दुर हो जाएगा। लेकिन मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है। मीडिया कर्मी ने इस समस्या को लेकर ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों का कहना है कि, रामनगर ग्राम के पास जामडोली ग्राम पंचायत में 03 किलोमीटर दूरी पर, (BSNL, JIO, VI, AIRTEL) कंपनी का नेटवर्क लगा हुआ है, उसके बावजूद भी रामनगर ग्राम वासियों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है। और ग्रामीणों का कहना है, कि (BSNL, JIO, VI, AIRTEL) कंपनी के मोबाइल सिम में हर, महीने का रिचार्ज करवाते हैं। उस रिचार्ज का फायदा हमें नहीं मिलता है। और हमारा पैसा बेफिजूल खर्च होता है। ग्रामीण जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण जन समस्या के समाचार भेजने में और लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को ई-मित्र की दुकान तथा राशन की दुकान पर कई कई घंटे नेटवर्क की समस्या के कारण खड़ा रहना पड़ता है। जिसमें महिला और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण लोगों की मांग है कि मोबाइल नेटवर्क की रेंज को बढ़ाया जावे ताकि उपभोक्ता को इसका लाभ मिल सके। अन्यथा मजबूर हो कर उपभोक्ता कोर्ट की सरण भी ली जा सकती है।
रिपोर्ट:- नागपाल शर्मा माचाड़ी अलवर
अलवर जिले मे रैणी उपखंड क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क को लेकर बड़े परेशान।
