महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष संदीप गुर्जर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष संदीप गुर्जर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर उपखंड के गांव देवशन निवासी संदीप गुर्जर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महाराजा कॉलेज जयपुर का अपने ही गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संदीप गुर्जर का बानसूर से लेकर देवशन तक जगह जगह स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर रहे।मंच से भाषण देते हुए विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि छात्र राजनीति आगे से आगे की रुपरेखा तैयार कर सकते है। साथ ही कहा कि संदीप गुर्जर को सभी साथियों से मिलजुल कर रहना होगा। अक्सर लोग पद पाकर हवा में उड़ने लग जाते है। मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि बानसूर को संदीप गुर्जर के रूप में भविष्य का नेता मिल गया है। वहीं विधायक सोलंकी ने कहा कि वह हमेशा ही सही बात बोलता है और मेरी सही बातें किसी को गलत लगती है तो वह क्या कर सकता है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप गुर्जर ने कहा कि वह कभी भी ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे मेरे क्षेत्र का एवं मेरे समाज का नाम खराब हो। साथ ही कहा कि वह उन सभी लोगों का ऋणी है जिन्होंने मेरा इस संघर्ष में साथ दिया। संदीप गुर्जर ने पधारे सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर शिवप्रताप हरसाना, अनिल चौपड़ा , प्रेम पटेल, चन्द्रभान गुर्जर, डॉक्टर महिपाल चंदेला,अंकुर दायमा, पप्पू बोस पंचायत समिति सदस्य, रोहिताश गुर्जर, रुपचंद नेताजी, अमरसिंह सरपंच, रामशरण सरपंच, मोहरसिंह पी टी आई, सुभाष नेता रायली आदि लोग मौजूद रहे।