बालिका दुर्गा यादव प्रकरण में अब-तक की गई कार्यवाही पर गृहमंत्री साहू ने एसएसपी रायपुर से ली पूरी जानकारी

*बालिका दुर्गा यादव प्रकरण में अब-तक की गई कार्यवाही पर गृहमंत्री साहू ने एसएसपी रायपुर से ली पूरी जानकारी*

*विशेष टीम गठित कर बालिका के सकुशल वापसी हेतु आवश्यक कदम उठाने के दिये निर्देश*


मरूधर विशेष
राकेश कुमार बंसल छत्तीसगढ़


रायपुर। 2022। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजधानी रायपुर के विधानसभा थाने अंतर्गत सड्डू बीएसयूपी कालोनी में अपने घर के सामने से खेलते-खेलते लापता हुई आठ साल की बच्ची के प्रकरण में अब-तक की गई कार्यवाही पर एसएसपी रायपुर से दूरभाष पर पूरी जानकारी ली और विशेष टीम बनाकर बालिका दुर्गा यादव की सकुशल वापसी हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।