लव जिहाद होने पर हिंदू संगठनों ने मार्च निकालकर किया उग्र प्रदर्शन, प्रशासन को दी चेतावनी।
मरुधर विशेष ब्यूरो चीफ रुपेश शर्मा
ग्राम तूलेडा की हिंदू समाज की युवती को सीकर के मुस्लिम लड़के के द्वारा भगाए जाने की घटना और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट होने के बाद सदर थाना अलवर की पुलिस द्वारा युवती को सीकर से बरामद करने के बाद आज हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया और घोड़ाफेर चौराहे से जिला कलेक्ट्री तक मार्च किया और जिला पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी। मार्च में चल रहे लोग नारे लगा रहे थे कि लव जिहाद बंद करो, हमारी बेटी वापस करो, धर्मांतरण बंद करो, इस मार्च का नेतृत्व पूर्व मंत्री डॉक्टर जसवंत यादव, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता कर रहे थे मौके पर बालकिशन आहूजा, ओड समाज से निर्मल सुरा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नरेश धानावत, बजरंग दल के जिला संयोजक संजय पंडित, विहिप के सुबे सिंह गुर्जर, गीता परिवार के अश्वनी जावली, विहिप के प्रांत संयोजक प्रेम राजावत, भाजपा किसान मोर्चा के गोवर्धन सिसोदिया, आनंद सिंह, टोनू यादव, पार्षद लोचन यादव, पीड़ित युवती के परिवार जन दर्जनों की संख्या में महिलाएं, सुनील यादव एवं सैकड़ो की संख्या में उग्र हिंदू समाज के लोगो ने भाग लिया। डॉक्टर जसवंत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है अगर सरकार और प्रशासन ने समाज का और हमारा साथ नहीं दिया तो 10,000 से अधिक संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे और सरकार और प्रशासन की ईट से ईट बजा देंगे, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया की पूरे प्रदेश में सरकार की सरपरस्ती में लव जिहाद और महिलाओं के साथ अपराध अत्याचार चरम सीमा पर है और धर्मांतरण और तमाम तरह की अनैतिक गतिविधि को सरकार की शय मिली हुई है जिसके कारण से पूरा प्रदेश अपराधों में पहले स्थान पर है और खासकर अलवर जिला पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है।
लव जिहाद होने पर हिंदू संगठनों ने मार्च निकालकर किया उग्र प्रदर्शन, प्रशासन को दी चेतावनी।
