हरियाणा सोनीपत गेटवे स्कूल के पास चल रहा था हुक्का बार, सीएम फ्लाइंग ने रात को छापा मार पकड़े दस लोग*

*हरियाणा सोनीपत गेटवे स्कूल के पास चल रहा था हुक्का बार, सीएम फ्लाइंग ने रात को छापा मार पकड़े दस लोग*

नई दिल्ली संवाददाता पवित्रा शर्मा

आबकारी विभाग के निरीक्षक जय भगवान ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गेटवे स्कूल के पास अवैध अहाता व हुक्का बार चलाने की सूचना दी थी। जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसआई सुनील कुमार व उनकी टीम के साथ वह गेटवे स्कूल के पास कैफे रियाना पर पहुंचे।
सोनीपत में सेक्टर-15 आउटर पर गेटवे स्कूल के पास मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने आबकारी विभाग की टीम के साथ छापा मार अवैध हुक्का बार व अहाता पकड़ा है। टीम को वहां 10 लोग हुक्का व शराब पीते मिले। पुलिस ने इस संबंध में आबकारी विभाग के निरीक्षक के बयान पर अवैध शराब अधिनियम में 21 (1) कोप्टा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।आबकारी विभाग के निरीक्षक जय भगवान ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गेटवे स्कूल के पास अवैध अहाता व हुक्का बार चलाने की सूचना दी थी। जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसआई सुनील कुमार व उनकी टीम के साथ वह गेटवे स्कूल के पास कैफे रियाना पर पहुंचे। वहां पर टीम को करीब 10 लोग शराब व हुक्का पीते मिले। पुलिस ने मौके से पांच हुक्के व चार डिब्बी मिंट फ्लेवर तंबाकू मिला। कैफे में करीब 20 मेज, सोफे व कुर्सियां रखी थी। जिन पर एक साथ करीब 60 लोग बैठ सकते थे।पुलिस को वहां काउंटर पर युवक बैठा मिला। जिसने अपनी पहचान धर्मेंद्र उर्फ वीशु के रूप में दी। उससे शराब व हुक्का पिलाने के लिए लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। जिस पर आरोपी के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम में 21 (1) कोप्टा एक्ट 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि वह एक था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*सोनीपत महंगे मोबाइल के शौक ने बना दिया बाइक चाेर, दो गिरफ्तार*


राई। सीआईए स्टाफ की टीम ने नेशनल हाईवे-44 पर भिगान फ्लाईओवर के नीचे से दो युवकों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव भिगान निवासी सचिन व कपिल है। बाइक को मुरथल क्षेत्र से ही चोरी किया था। आरोपियों से पूछताछ में बाइक चोरी की चार अन्य वारदातों से पर्दा उठा है। मुख्य आरोपी व गिरोह का सरगना सागर अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एसीपी जीत सिंह ने बताया कि सीआईए में नियुक्त रमेश कुमार की टीम ने भिगान फ्लाईओवर के नीचे गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक लेकर वहां पहुंचे। वे पुलिस को देखकर वापस जाने लगे तो उन्हें काबू कर लिया। उनकी पहचान सचिन व कपिल के रूप में हुई। बाइक के कागजात मांगने पर वह कुछ नहीं दिखा सके। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बाइक को 31 दिसंबर, 2022 की रात को मन्नत हवेली होटल के सामने से चोरी किया था। चोरी को लेकर 5 जनवरी को उदेशीपुर के सचिन ने केस दर्ज करा रखा है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो चोरी की चार अन्य बाइक बरामद की गई। उन्होंने चोरी की बाइक अपने प्लॉट में छिपा रखी थी। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया