हरियाणा फतेहाबाद मे सख्ती बढ़ाई, खुले में शराब पीने वाले बनेंगे निशाना, सिपाही से लेकर डीएसपी तक गश्त पर

नई दिल्ली संवाददाता सचिन शर्मा

फतेहाबाद में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सक्रिया दिखने लगी है। डीएसपी से सिपाही सुबह से ही गश्त पर नजर आए। हरियाणा में बढ़ते जा रही अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।बढ़ते अपराध के खिलाफ फतेहाबाद की जनता के एकजुट होने के बाद लगातार पुलिस प्रशासन सक्रियता दिखा रहा है। शुक्रवार रात को एडीजीपी श्रीकांत जाधव के आदेशों के बाद खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान सख्ती से चला। इसके बाद शनिवार अलसुबह भी सिपाही से लेकर डीएसपी तक बाजारों से लेकर पार्कों तक में गश्त पर रहे।सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक
गौरतलब है कि 14 मार्च को दोपहर 12 बजे तक शहर बंद रखकर फतेहाबाद की जनता ने बढ़ते अपराध के खिलाफ रोष जताया था। इसके दो दिन बाद डीसी जगदीश शर्मा और एसपी आस्था मोदी ने सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के साथ बैठक भी की।

गली गली में बज रहे सायरन
पिछले एक सप्ताह से पुलिस पूरी सक्रिय हो चुकी है। गली गली में सायरन बज रहे हैं। शहर के साथ साथ गांवों में भी लगातार गश्त हो रही है। शहर में डीएसपी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज, महिला थाना प्रभारी कविता सहित पूरा पुलिस अमला जनता में खोए विश्वास को फिर से पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

10 पीसीआर लगा रखी शहर में
शहर के हर मुख्य रास्ते पर पुलिस की 10 पीसीआर काफिले के साथ निकलती है। सुबह सुबह पार्कों को पुलिस खंगाल रही है तो रात में खुले में शराब पीने वालों को पकड़ रही है। डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है। कोई असामाजिक गतिविधि में संलिप्त मिलता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार का

हिसार हांसी एसपी को मानने पड़े एडीजीपी के आदेश, सीआईए 2 का पूरा स्टाफ निलंबित, ये था पूरा मामला

भिवानी जिले के सिकंदरपुर गांव स्थित पटाखा फैक्टरी में काम करता था। दिसंबर, 2022 में अपने घर चला गया। गांव में वह अपने दोस्त बाबा रामदास से मिला तो उसने बताया कि उसको कहीं काम करते हुए एक मूर्ति मिली है।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले राजपुरा नांगला गांव निवासी बबलू से धातु की मूर्ति हड़पने वाली हांसी सीआईए-2 के इंचार्ज सहित सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सीआईए इंचार्ज नितिन, एसआई बालकिशन, एएसआई सज्जन, एएसआई सुरेश, मुख्य सिपाही रविंद्र, ईएचसी जुगविंद्र,ईएचसी विजय, सिपाही सुमित को निलंबित किया गया हैअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) श्रीकांत जाधव ने शुक्रवार को निलंबित करते हुए सभी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे। एडीजीपी के आदेश के करीब तीन घंटे बाद हांसी एसपी नितिका गहलोत ने मूर्ति मामले में सीआईए 2 के स्टाफ पर एफआईआर करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि यह पुुलिस की मंशा गलत नहीं थी। यह लापरवाही का मामला है, अपराध नहीं है।