हरियाणा फरीदाबाद दिल्ली-आगरा हाईवे पर स्पीड कैमरे लगाने की तैयारी शुरू यातायात पुलिस ने FDMAको लिखा पत्र
नई दिल्ली संवाददाता विमल चौहान
हरियाणा दिल्ली-आगरा हाईवे पर स्पीड कैमरे लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एचएचएआई) और एफएमडीए को इसे लेकर पत्र लिखा है. इसमें हाईवे पर हो रहे हादसों का भी हवाला दिया गया है. कहा गया है कि कैमरे लगने से वाहनों के तेज रफ्तार में कमी आने के साथ हादसों पर भी विराम लग सकेगा.
फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर चार मार्च को तेज रफ्तार कार और एक ट्राला के बीच टक्कर हो गई थी. इससे उसमें कार सवार छह युवकों की जान चली गई थी. हादसे के काराण को ओवरस्पीड बताया गया था. .
इस पर यातायात विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और हाईवे पर स्पीड कैमरे लगाने के प्रयास शुरू कर दिए. यातायात पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर दर्पण ने बताया कि हाईवे और सभी प्रमुख सड़कों पर स्पीड कैमरे लगाने को लेकर एनएचएआई और एफएमडीए को पत्र लिखा है. उम्मीद है कि इस पर जल्द काम शुरू होगा.
अंदरुनी सड़कों पर स्पीडो मीटर लगेंगे शहर से गुजर रहे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड समेत सभी प्रमुख सड़कों पर स्पीड कैमरा लगाने के साथ स्पीडो मीटर भी लगाए जाएंगे. एलईडी स्क्रीन में वाहन चालक अपने वाहनों की स्पीड देख सकेंगे. इससे उन्हें ओवर स्पीड का आभास होगा. अधिकारियों का कहना है कि स्पीडो मीटर गुरुग्राम की तर्ज पर लगाए जाएंगे. इसके स्क्रीन में ओवर स्पीड के वाहनों की गति को रेड साइन में दिखाया जाएगा. निर्धारित गति से चलने वाले वाहनों के स्पीड को ग्रीन साइन में दिखाया जाएगा.
यातायात पुलिस की ओर से पत्र मिला है. सर्वे कर स्मार्ट सिटी की मदद से हाईवे समेत शहर की अंदरुनी सड़कों पर स्पीड कैमरे लगाए जांएगे. सर्वे के बाद एस्टीमेट तैयार कर टेंडर जारी किया जाएगा. -रमेश बागड़ी, अधिकारी, एफएमडीए.
हाईवे पर सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. अध्यन करने के बाद हाईवे पर स्पीड कैमरा लगाने के साथ हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.-