हरियाणा के सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से युवक की मौत, शहर में अलग-अलग स्थानों पर 300 से ज्यादा लोग बीमार,मचा हड़कंप*

*हरियाणा के सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से युवक की मौत, शहर में अलग-अलग स्थानों पर 300 से ज्यादा लोग बीमार,मचा हड़कंप*

नई दिल्ली संवाददाता आशीष गौड़

सोनीपत । कुट्‌टू का आटा के सेवन से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। अस्पताल में युवक की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पहले युवक की कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया ।हां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत होने से मामला सनसनी फैला रहा है। हालांकि मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। सिविल सर्जन डॉ जयकिशोर का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, जबकि उपायुक्त ललित सिवाच ने भी बयान जारी कर कहा है कि युवक की मौत कुट्टू का आटा खाने से हुई या अन्य किसी कारण से, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

बता दें कि नवरात्रों के पहले व्रत में देर शाम कुट्टू का आटा खाने से शहर में अलग-अलग स्थानों पर 300 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पतालों में पहुंचे। जहां उन्हें उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। रात भर बीमारों को लेकर निजी अस्पतालों व नागरिक अस्पताल में परिजन पहुंचते रहे। नागरिक अस्पताल में वीरवार देर शाम तक कुट्टु का आटा इस्तेमाल करने वाले करीब 300 मरीज नागरिक अस्पताल में पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल में अलग से चिकित्सकों को बैठाया गया। आपातकालीन कक्ष में तैनात अन्य मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग व मुख्यमंत्री के उड़न दस्तें ने दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लिए है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया है और हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

*पहली नजर में हार्ट अटैक दिखाई दे रहा राजेश की मृत्यु का कारण*

सिविल सर्जन डॉ जयकिशोर ने बताया कि पहली नजर में राजेश की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक नजर आ रहा है। मृतक का विसरा दो लैबों में जांच के लिए भेजा गया हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के उपरांत ही मृत्यु के कारण की जानकारी मिलेगी। इसके पहले मृत्यु के कारण के विषय में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। राजेश के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आये, जहां डाक्टर्स बोर्ड डाॅ. अरिंदम व डाॅ. पंकज ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में राजेश की मृत्यु का ऐसा कारण नहीं नजर आया कि उसकी मृत्यु जहर के कारण हुई है।

*कुट्टू का आटा खाने से मृत्यु के कारण की अभी नहीं हुई पुष्टि : उपायुक्त*

जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर जैसा कोई कारण सामने नहीं आया है। इसलिए अफवाहे नहीं फैलानी चाहिए। जिले में कुट्टू का आटा खाकर बीमार होने का कोई मामला फिलहाल नहीं है। जिले में किसी भी अस्पताल में इस समय कुट्टू के आटे के कारण बीमार होकर आया कोई भी व्यक्ति दाखिल नहीं है। दो दिन पहले कुट्टू का आटा खाने की शिकायत के साथ 238 लोग अस्पताल में दाखिल हुए थे, जिन्हें तुरंत उपचार प्रदान करने के दो घंटे के भीतर ही ठीक किया गया और घर भेज दिया