हरियाणा के सोनीपत के गांव कमासपुर में कैंटर चालक की गोली मार हत्या
हरियाणा संवादाता विमल चौहान
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लियासोनीपत, 03 अप्रैल सोनीपत के गांव कुमासपुर के पास किशोरा रोड पर सोमवार दोपहर कैंटर चालक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव कुमासपुर निवासी सुमित ने बताया कि उनके भाई 35 वर्षीय अमित कुमार उर्फ चिक्कू पैदल गांव किशोरा की तरफ पैदल जा रहे थे। उसका कैंटर चालक था। किशोरा की ओर से बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात युवकों ने उन पर ताबड़ तोड़ पांच गोलियां चलाई। गोलियां लगने से अमित मुंह के बल जमीन पर पड़ा मिला है। उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों से रक्त बह रहा था।
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए हैं। राह चलते ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच आरंभ कर दी। साथ ही बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
इधर डीसीपी निकिता खाट्टर ने बताया सोमवार को मर्डर हुआ है उसका नाम अमित कुमार है और उम्र लगभग 35 वर्ष है। दो हथियारों से उस पर छह गोली चलाई गई हैं। अभी परिवार से जो बात हुई है उन्होंने कोई किसी से रंजिश की बात नहीं बताई है। फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है दिन दहाड़े यह हत्या हुई है इसके लिए क्राइम ब्रांच और बहालगढ की पुलिस जांच में लगी है।