हरियाणा के रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा दो मासूमों पर कुत्तों का हमला, एक की हालत गंभीर, राजीव कॉलोनी और आगमन सोसाइटी की घटना, बच्ची सफदरगंज अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली संवादाता नरेंद्र ठाकुर
हरियाणा न्यूज़ शहर में अलग-अलग स्थानों पर रात लावारिस कुत्तों ने दो मासूमों पर हमला कर दिया. परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैलोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
बल्लभगढ़ स्थित राजीव कॉलोनी में तीन साल की खुशी रात करीब 9 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी. आसपास उसके परिजन और अन्य लोग भी थे. इसी दौरान उसकों लावारिस कुत्तों ने घेर लिया. जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते तीन-चार की संख्या में पहुंचे कुत्तों ने उसे जगह-जगह नोंच डाला. सभी कुत्तों को भगाने के लिए दौड़े, लेकिन कुत्ते बच्ची को छोड़ नहीं रहे थे.
कुत्तों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया तब जाकर भागा. इसके बाद परिजन बच्ची को बीके अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, ग्रेटर फरीदाबाद के आगमन सोसाइटी निवासी रवि पांडे ने बताया कि शाम उनका बेटा सोसाइटी में खेल रहा था. सोसाइटी के आसपास घूम रहे लावारिस कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
150 कॉलोनियों में आतंक स्मार्ट सिटी में करीब 150 के आसपास छोटी-बड़ी कॉलोनियां हैं. स्थानीय लेागों के अनुसार सभी कॉलोनियों में कटखने कुत्तों का आतंक है. सबसे अधिक दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है. ज्यादातर कुत्ते इन पर हमले कर रहे हैं. ग्रेटर फरीदाबाद के आगमन सोसाइटी के लोगों ने बताया कि सोसाइटी के आसपास लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. नगर निगम और अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे.