हरियाणा के फरीदाबाद में रिश्वत लेते सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर सहित दो गिरफ्तार, करनाल की टीम ने फरीदाबाद आकर मारा छापा
नई दिल्ली संवाददाता विमल चौहान
एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर व यूनाइटेड सीजीएचएस लिमिटेड के अकाउंटेंट ( निजी कंपनी ) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार देर रात स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने फरीदाबाद कॉपरेटिव सोसाइटी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और निजी कंपनी के अकाउंटेंट अमित कुमार को 40 हजार की रिश्वत लेते सेक्टर 21ए से गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया आरोपी कोऑपरेटिव सोसाइटी के अंतिम खरीदार से फ्लैट के स्वामित्व का नाम बदलने की एवज में रकम मांग रहा था।
पीड़ित ने कई माह पहले इसके लिए अर्जी लगाई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। महिला इंस्पेक्टर प्रवीण कुमारी के नेतृत्व में छापा मारा गया। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद में केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से दोनो के जेल भेज दिया गया।