हरियाणा जींद में अवैध निर्माण तोड़ने गई टीम पर हमला : डीटीपी से किया दुर्व्यवहार, फाड़ी कमीज, 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली संवाददाता रीमा शर्मा
जींद । गांव जुलानी खेतों में अवैध मकानों को तोड़ने पहुंचे डीटीपी अमले के साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अमले के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और डीटीपी की कमीज को फाड़ डालासाथ ही जेसीबी पर चढ़कर कार्य नहीं करने दिया। इसके बाद अमला कुछ कार्रवाई करने के बाद वापस लौट आया। सदर थाना पुलिस ने डयूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुर्व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट निशांत राठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को डीटीपी अमला जुलानी खेतों में अवैध रूप से प्लाट काट कर बनाए गए निर्माणों को तोड़ने के लिए पहुंचा था। कार्रवाई के दौरान डीटीपी अरविंद्र ढुल स्टाफ के साथ लोकेशन पर मौजूद थे। जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माणों तथा खेतों में बनाई गई सड़क को तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान 30-40 पुरूष तथा महिलाएं लोकेशन पर पहुंच गए और अमले के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए। लोगों ने सरकारी गाड़ियों के काफिले को रोक लिया और जेसीबी पर चढ़ कर चालक को कार्य करने से रोका।लोगों ने धक्का मुक्की करते हुए डीटीपी अरविंद्र की कमीज को फाड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने डयूटी मजिस्ट्रेट निशांत राठी की शिकायत पर अज्ञात 30-40 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है