हरियाणा हिसार बरवाला में परीक्षा देकर लौट रहीं 7वीं कक्षा की छात्राओं का कार सवारों ने किया अपहरण
वरवाला। शहर के सरकारी स्कूल में परीक्षा देकर लौट रही 7वीं कक्षा की 2 छात्राओं का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। हालांकि कुछ देर बाद अग्रोहा रोड बरवाला टी-प्वाइंट के पास पुलिस नाका देखकर आरोपियों ने कार रोकी तो छात्राएं भागने में कामयाब रहीं।इसके बाद परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी की शिकायत पर दो लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसकी बेटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में पढ़ती है। मंगलवार को उसकी बेटी और सहेली परीक्षा के बाद घर लौट रही थीं। जब वे अनाज मंडी रोड पर गोदामों के पास पहुंची तो एक सफेद रंग की कार में दो लड़के आए और जबरदस्ती उन्हें अगवा कर ले गए। अग्रोहा रोड बरवाला टी-प्वाइंट के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान जब आरोपियों ने गाड़ी रोकी तो छात्राएं मौका पाकर भाग निकली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनूपपुर: मामा ने भांजी को पहले पिलाई शराब फिर दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
पुलिस ने दो के खिलाफ किया मामला दर्ज, एक गिरफ्तार, एक तलाश
अनूपपुर, 21 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां मामा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर भांजी को पहले शराब पिलाई और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता की मां की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुये 21 मार्च को एक आरोपित 34 वर्षीय पूरन लाल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरा आरोपित मामा अब भी फरार है।
महिला थाना प्रभारी अनूपपुर ज्योति शुक्ला ने बताया कि 20 मार्च को पीड़िता की मॉ ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 31 वर्षीय पुत्री जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 18 मार्च की शाम लगभग 6 बजे उसके कमर में दर्द होने पर वह मालिश करवाने अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में जाने के लिये निकली थी, जहां रास्ते में उसे दूर के रिश्ते में लगने वाले मामा अपने एक अन्य साथी के साथ मिले। जहां दोनो ने उसे कमर की मालिश करवाने के नाम पर अपने साथ ले गये और उसे जमकर शराब पिलाते हुये दोनो लोगो ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता देर रात शराब के नशे में बदहवास हालत में अपने घर पहुंची। जहां पीड़िता की मॉ ने उसकी हालत देखकर उससे पूछताछ की, पीड़िता ने बताया कि उसके मामा और उसके एक अन्य दोस्त ने उसे पहले शराब पिलाई और उसके बाद दोनो ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला थाना प्रभारी अनूपपुर ज्योति शुक्ला ने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा घटना दिनांक को उसे इतनी शराब पिलाई गई थी कि उसे घटना स्थल के संबंध में कुछ याद है। पीड़िता ने पुलिस को तीन अलग-अलग जगहों पर ले गई थी। जिसके बाद तीनों ही स्थलों के निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस दुष्कर्म के दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।