हरियाणा अंबाला ट्रेन में केरल निवासी BSF के ASI की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत, जम्मू हुई थी तैनाती*

*हरियाणा अंबाला ट्रेन में केरल निवासी BSF के ASI की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत, जम्मू हुई थी तैनाती*

नई दिल्ली संवादाता विमल चौहान

हरियाणा के अंबाला में त्रिपुरा से ट्रेन में जम्मू जा रहे बीएसएफ के एएसआई की केसरी रेलवे स्टेशन पर तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया।

पीड़ित के साथ जा रहे हवलदार ने बताया कि वह पांच साल से करीब 450 जवानों के साथ भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात था। सभी जवानों की पोस्टिंग जम्मू हो गई थी। केरल निवासी एएसआई अनिल कुमार को सांस लेने में दिक्कत हो गई। अफसर ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया।

सूचना पाकर छावनी के नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस केसरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। अस्पताल में मौजूद डाॅक्टर कीर्ति व डॉक्टर संजीव गोयल ने एएसआई का उपचार शुरू किया। कुछ ही देर में जवान की सांसें उखड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। डॉ. संजीव ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि जवान की मौत का कारण है।