ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सच्चाई के मार्ग का प्रतीक–मंत्री जूली

ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सच्चाई के मार्ग का प्रतीक–मंत्री जूली

मरूधर हिन्द

कठूमर । दिनेश लेखी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को ईद के पवित्र त्यौहार पर अलवर ग्रामीण विधानसभा सहित प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ईद का यह पवित्र त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र के लिए हर कुर्बानी देने की सीख देता है। नेक नीयत के साथ पूरे देश व प्रदेश में आज ईद पर्व का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह त्यौहार हमें जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए प्रेरणा भी देता है। सामाजिक सद्भाव की परम्परा को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने का संकल्प लेने का हमें आह्वाहन करना चाहिए।
मंत्री जूली ने रविवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चांदोली में बनेसिंह का बास में ईद मिलन समारोह तथा शहर के नया बास स्थित ईदगाह पहुंचकर गले मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि रमजान मुबारक महीने को पूरा होने के बाद अकीदतमंद ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पिछले दो वर्षोें से कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक रूप से ईद की नमाज अता नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस पवित्र त्यौहार पर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर अलवर जिला दुग्ध सहकारी समिति की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। ईद मिलन समारोह में केबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी,पार्षद प्रीतम मेंदीरत्ता,प्रधान दौलतराम जाटव, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, हाजी इसराईल, पूर्व चेयरमैन रामफल गुर्जर, आसू खान, अम्मू खान, फकरू खान, रियासत अली, हाजी सपात खान, जमशेद खान, जुबेर, इकबाल, नूर मोहम्मद, असलूप खान, नरेन्द्र सिंह, बुधराम, सैकूल सिंघल, रूद्धार, जाकर खान, युसुफ खान, अयूब खान सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।