श्रीमद् भागवत महापुराण को साथ लेकर निकाली कलश यात्रा।
मरूधर हिन्द
कठूमर । दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र के गांव दुधेरी में जगत जननी जगदंबा मातेश्वरी दुर्गा माता मंदिर से शनिवार को गांव में श्रीमद् भागवत को बैंड बाजों के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली गई। वही संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव शुरू हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुधेरी में नौ जुलाई को गांव के सहयोग से बैंड बाजों के साथ गांव में मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया। शनिवार को प्रातः श्रीमद् भागवत महापुराण प्रारंभ हुई। भागवत कथा का वाचन आचार्य पंडित बालकृष्ण चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा हैं। भागवत महापुराण का स्थान जगत जननी जगदंबा मातेश्वरी दुर्गा माता मंदिर दुधेरी में आयोजित हो रहा है। जिसमें गांव की महिलाओं और पुरुषों ने बडचढ कर हिस्सा लिया।
श्रीमद् भागवत महापुराण को साथ लेकर निकाली कलश यात्रा।
