इन्द्रा हैप्पी स्कूल के 48वें वार्षिकोत्सव यूफोरिया समारोह की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों में उत्साह

रिपोर्ट/ विजय सिंह
खैरथल 10 मई। सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्थानीय इन्द्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 48वें वार्षिकोत्सव यूफोरिया समारोह की जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। आयोजित होने वाले यूफोरिया समारोह में स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया जाएगा। विद्यालय निदेशक एवं खैरथल प्रेस क्लब अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संघ दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष पंकज खुराना ने बताया कि आगामी 13 मई शनिवार को विद्यालय के 48वें वार्षिकोत्सव यूफोरिया समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है जिसमें में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया यूफोरिया कार्यकर्म प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक संपन्न होगा जिसमे हरियाणवी, पंजाबी,कश्मीरी, मराठी आदि नृत्य में भाग लेने वाले बच्चे जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं।
रंगा रंग कार्यक्रम, मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान एवं विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जायेगा ।कार्यकर्म में खैरथल के पत्रकार संघ के मीडिया कर्मी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा। विद्यालय की फाउंडर श्रीमती इंद्रपाल खुराना व प्राचार्य डॉ श्रीमती ज्योति खुराना के द्वारा विद्यालय के स्टाफ का भी सम्मान किया जायेगा।
यूफोरिया समारोह को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है।