हावड़ा में राम नवमी जुलूस में बवाल, आग के हवाले किए गए कई वाहन, सीएम ने दिया बयान
संवादाता लक्ष्मी शुक्ला
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हमले की खबर है। यहां जुलूस पर जमकर पत्थरबाजी की गई और कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया।पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई वाहनों में आग लगा दी गई। स्थल पर तनाव की स्थिति है। इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है।यह घटना हावड़ा के शिवपुरी इलाके में हुई है। इस दौरान उपद्रवियों ने सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। तनाव के बाद इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। कई इलाकों में पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में फिलहाल शांति बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।घटना पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि दंगा करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती।’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस बात के स्पष्ट निर्देश थे कि किसी भी सेंसटिव एरिया से रैली निकालने की अनुमति ना दी जाए। दंगा हो यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। ये जांच की जाएगी कि प्रशासन ने रैली की परिमिशन दी थी या फिर नहीं। उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं घटना को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय कि हावड़ा हिंसा के लिए ममता बनर्जी दोषी हैं। ममता सरकार के कार्यकाल में कई बार इस तरह के दंगों के जरिए हिंदुओं को धमकाया जा रहा है।