धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत

**धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत**



मरुधर विशेष शिवकुमार मौर्य



उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद- अमेठी के वरिष्ठ शिक्षक नेता, कर्मठ एवं सुयोग्य जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत करने वालों का क्रम निरंतर जारी है।रायबरेली जनपद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक मो इस्माईल खान जी एवं चौधरी इम्तियाज अहमद ,प्रधानाध्यापक बोझी झूलामऊ, बहादुर पुर ने कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई- अमेठी पहुंचकर धीरेन्द्र प्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ, बैच एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l वरिष्ठ शिक्षक अम्बिका शरण खरे ने माला पहनाकर व शिक्षिकाएं रश्मि सिंह, रश्मि वर्मा एवं कमला देवी ने भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल,रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह,पल्लवी श्रीवास्तव एवं सुचित्रा सती उपस्थित रहीं।मो इस्माईल ने कहा धीरेंद्र प्रताप सिंह को यह पद बहुत पहले मिल जाना चाहिए था, ज्ञात हो कि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद- रायबरेली के भी 4 साल जिलाध्यक्ष रहें हैं।21 साल से तिलोई ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर,2018 से लगातार जिलाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देर से ही सही एक ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ , परोपकारी एवं संगठन के सच्चे सिपाही,एवम् शिक्षकों के सच्चे प्रतिनिधि को प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुशील कुमार पांडेय जी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर अमेठी जनपद को एक नया उपहार दिया है, जनपद अमेठी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ को और मजबूती मिलेगी, शिक्षकों के अनावश्यक शोषण पर विराम लगेगा। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा हम सब विश्वास दिलाते हैं कि जनपद अमेठी की आन- बान- शान के लिए सदैव शिक्षक हित में संघर्षरत रहेंगे और किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा।