रिपोर्ट / हवासिंह चौधरी
मुंडावर18अगस्त।
मुण्डावर। उपखण्ड के जसाई गांव में 21 अगस्त रविवार को सरपंच वीरू पंडित कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर स्वर्गीय एचपी नंदा स्मृति में आयोजित किया जाएगा। जसाई सरपंच वीरेन्द्र शर्मा के अनुसार नेत्र रोग चिकित्सा शिविर में निःशुल्क नेत्र रोग जांच, दवा व चश्मा वितरण किये जायेंगे। नेत्र संबंधित रोग ऑपरेशन सपना एनजीओ एवं धीरेंद्र राज शांता महता ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले जसाई सरपंच व युवा भगतसिंह सेना प्रदेश अध्य्क्ष वीरू पंडित द्वारा निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर आयोजित कराने से पूर्व सात बार रक्तदान शिविर भी आयोजित कर चुके है।