जिला रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी
मुंडावर 22सितम्बर।
गौवंश के लिए बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी में दवाईया दी
बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी में मौजूद गोवंश के लिए राजेश गुप्ता सीए द्वारा 24 हजार की दवाईया दी गई।यह कार्य करने की प्ररेणा ड्रा० दीपक गुप्ता ने दी। गौशाला कमेटी ने गुप्ता परिवार को साधुवाद दिया। वीरेन्द्र सुमन ने कहा कि गौ माता की सेवा से मानव जीवन सफल होगा ।इस मौके पर डाक्टर अनुराग ने भी कहा कि गौ वंश के लिए सहयोग कर रहे है। झ्स मौके पर रत्तीराम,सुरजभान,सुरेश पंच,मोहर सिंह,अजीत,महेन्द्र सिंह,अशोक पंच,चेतराम पंच,अनिल शर्मा समाज सेवी ,श्री राम पंच,देवेन्द्र सहित अनेक गौ भगत मौजूद रहे।