दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

*दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख*

मरुधर विशेष/ तैयब खान पत्रकार सीकरी

सीकरी तहसील के गुलपाड़ा कस्बे में रात में अज्ञात कारणों से एक परचून की दुकान में आग लग गई सुबह 4:00 दुकान मालिक को पता चला तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो चुका था राम खिलाड़ी निवासी गुलपाड़ा ने SC कॉलोनी में एक परचून की दुकान खोल रखी है जिसमें रात किसी कारण से आग लग गई और राम खिलाड़ी का परिवार इसी दुकान के कमाई से गुजारा कर रहा था मौके पर गुलपाड़ा हलके के पटवारी कप्तान सिंह पहुंचे और वहां का मौका मुआयना किया तथा गरीब परिवार को हर संभव सरकार के द्वारा मदद दिलवाने की बात कही आग किस कारण से लगी अभी पता नहीं चल पाया है अभी इसकी जानकारी ली जा रही है