मरुधर विशेष/ हवासिंह चौधरी
बहरोड़ 31अगस्त।
बहरोड़। दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित मंथन स्पेशल स्कूल में बुधवार को गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति नगरपालिका बर्डोद की नवनिर्वाचित चेयरमैन पूजा निमोरिया रही। साथ ही विशिष्ट अथिति के रूप में बीडीओ वीरेंद्र चौहान, छोटेलाल बर्डोदिया, कमल नयन शर्मा ने अपनी उपस्थिति से दिव्यांग बच्चों एवं स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। अथितियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मंथन सचिव डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष 50 बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं थेरेपी प्रदान करने के संकल्प के लिए फाउंडेशन प्रयासरत है इसी क्रम में बच्चों के लिए नए क्लास रूम का अथितियों द्वारा फीता काट कर शुरुआत की गई। इस अवसर पर चेयरमैन पूजा निमोरिया ने मंथन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा तभी मंथन का यह मिशन सफल हो पाएगा। वहीं बीडीओ वीरेंद्र चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा मंथन का यह प्रयास दिव्यांगता के क्षेत्र में नया आयाम प्रदान करेगा।
इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए बच्चों को अथितियोंं द्वारा सम्मानित किया गया एवं उपरोक्त कार्यक्रम में प्राप्त प्रोत्साहन राशि से बच्चों के लिए ली गई स्टेशनरी एवं यूनिफॉर्म भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में मंथन उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव द्वारा अथितियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए एवं विशेष शिक्षक आकाश कुमार के सहयोग से सभी को प्रसाद वितरित किए गया।
कार्यक्रम में डॉ0 पीयूष गोस्वामी, विशेष शिक्षक शालिनी शर्मा, रामसिंह मोरोडिया, अंकित सैन, केशव सैनी, कृष्ण कुमार सैनी समेत दिव्यांग बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।