पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा आज बानसूर के गांव रामपुर पहुंचे

पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा आज बानसूर के गांव रामपुर पहुंचे

मरुधर हिन्द/रमाकान्त शर्मा

बानसूर उपखंड के गांव रामपुर की ढाणी बागा वाली में पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा पहुंचे जहां उन्होंने 2 दिन पहले 11हज़ार केवी की लाइन टूटने से किसान की तीन भैंसों की मौत होने पर किसान परिवार से मुलाकात की।

पूर्व मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर किसान को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। वही किसान के घर के पास से जा रही विद्युत लाइन के नए तार डलवाने और बिजली के पोल लगवाने की बात कही। और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।


*बिजली की लाइन टूटने से किसान की तीन भैंसों की मौत हो गई थी*

गांव रामपुर की ढाणी बागा वाली में 2 दिन पूर्व किसान प्रकाश सैनी के घर के पास से जा रही विद्युत लाइन टूट कर गिर गई थी। जिससे करंट की चपेट में आने से किसान की तीन भैंसों की मौत हो गई थी। किसान प्रकाश सैनी करंट की चपेट में आने से झुलस गया था। पीड़ित परिवार से मिलने आज पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा पहुंचे और पीड़ित परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिलाया।