झुंझुनूं के निर्बाण होटल का स्वाद अब चिड़ावा में भी
निर्बाण होटल की पहली ब्रांच चिड़ावा में खुली
चिड़ावा.
नॉन वेज होटल में अपने स्वाद के लिए ना केवल झुंझुनूं जिले, बल्कि पूरे शेखावाटी में अपनी अलग पहचान रखने वाले निर्बाण होटल ने अपनी पहली ब्रांच चिड़ावा में खोली है। जिसका शुभारंभ रविवार को समारोहपूर्वक किया गया। निर्बाण होटल के संस्थापक मोहम्मद फारूक निर्बाण और मोहम्मद ईदरीश निर्बाण ने बताया कि क्वालिटी के साथ निर्बाण होटल ने कभी समझौता नहीं किया। यही कारण है कि आज नॉन वेज होटल में निर्बाण एक विश्वसनीय नाम है। चिड़ावा समेत सूरजगढ़, पिलानी, सिंघाना, मंड्रेला, खेतड़ी के पास पड़ौस तथा हरियाणा बॉर्डर के नॉन वेज खाने वाले लोगों को झुंझुनूं के निर्बाण होटल वाला स्वाद अब चिड़ावा में ही मिलेगा। निर्बाण परिवार के वयोवृद्ध सदस्य इकबाल मौलाना तथा भाटिया परिवार के वयोवृद्ध सदस्य नारायण सिंह भाटिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। होटल् के स्थानीय संचालक सीआईएसएफ से रिटायर खूबीराम भाटिया तथा विजय कुमार भाटिया ने बताया कि चिड़ावा कस्बे का पहला नॉन वेज एसी फैमिली रेस्टोरेंट सूरजगढ़ बाईपास रोड पर स्थापित किया गया है। जिसमें करीब 100 तरह की नॉन वेज वैराटीय पूरी शुद्धता तथा स्वाद से भरपूर मिलेगी। फैमिली के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था होगी। वहीं गर्मियों में रूफ टॉप के आनंद के साथ नॉन वेज का स्वाद आमजन ले सकेंगे। चिड़ावा कस्बे के लिए होम डिलवरी की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही वेज सब्जियां भी मिलेगी। इस मौके पर झुंझुनूं नगर परिषद में एईएन राहुल भाटिया तथा नवलगढ़ नगरपालिका में एईएन सरोज भाटिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नवलगढ़ ईओ अनिल चौधरी, पूर्व पार्षद सुरेश भूकर, असलम रंगरेज, बिलाल मुंदौरी झुंझुनूं, रूस्तम चोपदार, अजमत निर्बाण, आजम निर्बाण, अब्बास निर्बाण, सत्येंद्र कौशिक, पूर्व पार्षद मुकेश जलिंद्रा, भाजपा नेता विकास भालोठिया, बबलू निर्बाण समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भाटिया परिवार को शुभकामनाएं दी।
झुंझुनूं के निर्बाण होटल का स्वाद अब चिड़ावा में भी
निर्बाण होटल की पहली ब्रांच चिड़ावा में खुली
