बिसली गांव में बिधुत शार्टसर्किट से ईधन और चारे मे लगी भंयकर आग।
मरूधर विशेष /दिनेश लेखी
कठूमर। थाना क्षेत्र के गांव बिसली मे मंगलवार दोपहर बिधुत शार्टसर्किट से ईधन और चारे मे भंयकर आग लग गई जिसे मौके पर खेड़ली से पहूंची दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया।
गनीमत यह रही कि आग की भंयकर लपटों से आसपास बने मकानों को बचा लिया गया
फायर ब्रिगेड कर्मचारी अंकुश शर्मा ने बताया कि सुचना मिली कि बिसली गांव मे आग लगी है। जिस पर फायरब्रिगेड टीम के रामराज सैनी, राजेश,बिक्रम दमकल की गाड़़ी से पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया
आग के गांव बिसली निवासी अमरचंद के चारे और ईधन के बाडे मे लगी आग की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
बिसली गांव में बिधुत शार्टसर्किट से ईधन और चारे मे लगी भंयकर आग।
