जयपुर में पूरा परिवार ही गिरफ्तार,
शातिर ठग पति, पत्नी और बेटी
इस तरह फंसाते थे जाल में…

जयपुर में पूरा परिवार ही गिरफ्तार,
शातिर ठग पति, पत्नी और बेटी
इस तरह फंसाते थे जाल में…

*सावधान हो जाइए अगर कोई आपको शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का दावा करता है तो आप सोच समझकर इन्वेस्ट करिए, नहीं तो आप शातिर ठगों के जाल में फंस कर ठगी का शिकार हो सकते हैं।*

मरूधर हिंद/महावीर सिंह चौहान


जयपुर में शातिर ठग पति, पत्नी और बेटी गिरफ्तार, इस तरह फंसाते थे जाल में…
सावधान हो जाइए अगर कोई आपको शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का दावा करता है तो आप सोच समझकर इन्वेस्ट करिए, नहीं तो आप शातिर ठगों के जाल में फंस कर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

जयपुर। मामला शिप्रा पथ थाना इलाके का है। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में पति पत्नी और बेटी समेत पूरे परिवार को गिरफ्तार किया है।

*सावधान हो जाइए अगर कोई आपको शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का दावा करता है तो*

आप सोच समझकर इन्वेस्ट करिए, नहीं तो आप शातिर ठगों के जाल में फंस कर ठगी का शिकार हो सकते हैं। राजधानी जयपुर में ऐसे ही 3 शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े है। जिन्होंने एक परिवार को शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 18 लाख रुपए की ठगी की थी।

*शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया*

आरोपी राम रतन बियानी, उसकी पत्नी दीपा बियानी और उसकी बेटी भूमि माहेश्वरी को गिरफ्तार किया गया है। पूरा परिवार कमोडिटी शेयर मार्केट में काम करता है। इस दौरान आरोपियों ने जयपुर के रहने वाले परिवादी पीएम भारद्वाज और उसके बेटे बहू को कॉमोडिटी मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर 18 लाख रुपए हड़प लिए थे। परिवादी पक्ष को आरोपियों ने फर्जी एमसीएक्स लेजर बिल भेज कर धोखाधड़ी कर ली थी। ठगी करने के लिए आरोपियों ने पहले परिवादी से इन्वेस्ट करने के नाम पर एक लाख रुपए ले लिए। दूसरे दिन शेयर बाजार में 50 हजार रुपए का मुनाफा होना बताकर यह रकम वापस परिवादी को लौटा दी। जैसे ही परिवादी को विश्वास हो गया तो आरोपियों ने परिवादी से 18 लाख रुपए और ले लिए। बाद में जब परिवादी ने कुछ समय बाद 18 लाख रुपए के मुनाफे की राशि मांगी तो आरोपियों ने घाटा बताकर फर्जी एमसीएक्स लेजर बिल भेज कर परिवादी के साथ ठगी कर ली।
घटना के बाद परिवादी ने शिप्रा पथ थाने में मामला दर्ज कराया। जांच पड़ताल करते हुए शिप्रा पथ थाना पुलिस ने आरोपियों को राम कृष्ण अपार्टमेंट मानसरोवर से दबोच लिया। जांच पड़ताल के दौरान आरोपियों के खिलाफ एन आई एक्ट के दर्जनों मामले पाए गए हैं। शिप्रा पथ थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है।