*अंग्रेजी शराब की बोतलों में नकली शराब की सप्लाई, दो फैक्ट्री पकड़ी*
*जयपुर संवाददाता बाबू अंसारी*
सीकर जिले में आबकारी विभाग ने दांतारामगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की दो फैक्ट्री पकड़ी है। दोनों फैक्ट्री दो पड़ौसी 50 मीटर की दूरी में चल रहे थे। जहां स्प्रिट से बनी नकली शराब अंग्रेजी शराब की बोतलों में भरकर सप्लाई की जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने दोनों जगह से भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब, खाली प्लास्टिक के पव्वे, अंग्रेजी शराब के ढक्कन व सीलिंग मशीन जब्त की है। आबकारी सीआई मुकेश भाकर ने बताया कि सीकर दक्षिण आबकारी सीआई यशवंत सिंह राठौड़ को मुखबिर से नया बास में नकली शराब की फैक्ट्री की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने शनिवार शाम को दबिश दी तो दो जगह नकली शराब बनती पाई गई। जांच की तो 22 लीटर स्प्रिट, उससे निर्मित 624 पव्वे, खाली प्लास्टिक के 3680 पव्वे, अंग्रेजी शराब के ढक्कन, स्टिकर रोल और सीलिंग मशीन मिली।
अंग्रेजी शराब के ढक्कन व पव्वे मिले सीआई भाकर ने बताया कि आबकारी टीम को मौके से रोयल स्टेग, एमसीडी वन रम, विंटेज के ढक्कन, ढोलामारू के लेबल व जीएसएम के पव्वे मिले। जाहिर है कि फेक्ट्री में स्प्रिट से बनी शराब उन बोतलों में भरकर सप्लाई की जा रही थी।
फरार हुए आरोपी, दोनों की तलाश जारी फैक्ट्री चलाने वाले दोनों आरोपी नयाबास निवासी नरपत सिंह उर्फ नरसी पुत्र कल्याण सिंह और सरदार सिंह पुत्र रणजीत सिंह है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।
एक ने घर, दूसरे ने पशु बाड़े में बनाई फैक्ट्री आरोपी नरपत ने नकली शराब की फैक्ट्री अपने घर के पास ही बना रखी थी। जबकि सरदार अपने घर में पशुओं के बाड़े में एक कमरे में नकली शराब बनाकर सप्लाई करता था। दोनों आरोपी पड़ोसी हैं। सीकर आबकारी अधिकारी सुमेर कुमार मीणा की अगुआई में हुई कार्रवाई में विकास भामू, राजेंद्र मीणा, महेश मील, अशोक कुमार सहित टीम के कई सदस्य मौजूद रहे।
अंग्रेजी शराब की बोतलों में नकली शराब की सप्लाई, दो फैक्ट्री पकड़ी
