अकीदतमंदों ने अदा की ईद की नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ
मरूधर हिंद/अरांई, सवांददाता प्रकाश भागनानी
कस्बे में खपरिया की पाल स्तिथ जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) अकीदत व एहतराम के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया। अल सुबह ही अकीदतमंद नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुच गए थे। सुबह 8 बजे मौलाना सिराजुद्दीन ने विशेष नमाज़ अदा करवाई। नमाज के बाद मुल्क और समाज मे अमन-चैन की दुआ की। अकीदत व एहतराम के साथ खुशनुमा माहौल में नमाज अदा कर मुस्लिमों ने एक-दूसरे को गले लगाया और एक—दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद खुदा की राह में कुर्बानी दी गई। चारों और खुशी का माहौल रहा। सबसे ज्यादा खुशी बच्चों में देखी गई। नए कपड़े पहनकर उल्लास से लबरेज बच्चे मस्जिदों में पहुंचे। ईद की नमाज के बाद घर-घर जाकर मुबारकबाद देने के साथ लजीज व्यजंनों का लुत्फ उठाने का दौर शुरू हुआ। बकरीद के मौके पर सरपंच रामस्वरूप नायक ने मस्जिद पहुचकर समाज के लोगो के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा को लेकर थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया के नेतृत्व में पुलिस का बंदोबस्त रहा। इस अवसर पर वार्ड पंच मजीद खान, दाऊद शाह, वसीम हसन, अब्दुल रफीक, अब्दुल अजीज, ईशान हसन, अज़हरुद्दीन मिर्ज़ा, शाहरुख पठान, इशाक मोहम्मद, अज़ीज़ मोहम्मद, मोहम्मद रफीक मिर्जा, शोकत अली सहित समाजबंधु मौजूद रहे।
अकीदतमंदों ने अदा की ईद की नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ
