थाना शाहजहांपुर की प्रभावी कार्रवाई जेसीबी चोरी की घटना का 12 घंटे में किया पर्दाफास।
मरुधर विशेष/ हवासिंह चौधरी
शाहजहांपुर। थाना शाहजहांपुर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए जेसीबी चोरी की घटना का 12 घंटे में किया पर्दाफाश चोरी गई जेसीबी बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार भिवाड़ी के आदेशानुसार जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्माण के निर्देशक महावीर सिंह वृत अधिकारी नीमराणा के निकटतम सुपरविजन में शाहजहांपुर थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में चोरी वह नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के मुलजिम जैबुन उर्फ सलीम को चोरी की गई जेसीबी सहीत गिरफ्तार किया थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 18 नवंबर 2022 को संदीप पुत्र अर्जुन सिंह निवासी हनुमाना खुर्द एक रिपोर्ट दर्ज कराई की 17 तारीख को रात्रि के समय काम करने के पश्चात सौभाग्य बीकर्स बहरोड पर उसकी जेसीबी खड़ी थी जो सुबह 18 तारीख को 6:00 बजे देखी गई तो वहां नहीं मिली व जेसीबी ऑपरेटर जुबेन उर्फ सलीम खान पुत्र अशरफ जाति में उम्र 28 साल निवासी कचरोटी थाना गोविंदरगढ़ अलवर भी नहीं मिला सलीम को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था।सूचना मिलने पर थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसे अलवर भरतपुर रवाना किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन वह मुलजिम जुबेन को गिरफ्तार किया वह पूछताछ जारी की।
थाना अधिकारी द्वारा गठित की गई टीम में विक्रम सिंह थाना अधिकारी थाना शाहजहांपुर, वीरेंद्र सिंह थाना शाहजहांपुर, यादराम कांस्टेबल थाना शाहजहांपुर, महेंद्र कांस्टेबल थाना शाहजहांपुर,
थाना शाहजहांपुर की प्रभावी कार्रवाई जेसीबी चोरी की घटना का 12 घंटे में किया पर्दाफास
