शाहजहांपुर हाइवे अंडर पास निकासी के दोनों ओर खाई खोद कर भूला एनएचएआई, परेशान कस्बेवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
नीमराना
शाहजहांपुर में बरसात के समय हाइवे सर्विस लाइन सड़क पर भरते पानी की निकासी के लिए एनएचएआई द्वारा हाइवे नाले की मिट्टी छंटाई कराई थी। करीब 20 दिनों पूर्व खोदी खाई कस्बे से दिल्ली मार्ग पर जाने व जयपुर मार्ग से कस्बे की ओर आने वाले छोटे अंडर पास के दोनों भागों में भी पानी निकासी व्यवस्था के लिए खाई खोदी गई थी। परन्तु त्यौहारी सीजन में अंडर पास से आवागमन बढ़ने के चलते खाई को लांघकर जाने के प्रयास में दिनभर अनेक लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। अंडर पास से कार, ट्रेक्टर, पिकअप व बाईक सहित पैदल निकलने का मार्ग था। जिस पर खाई खोदने से छोटे वाहन चालकों को जौनायचा खुर्द ,खासपुर मोहल्ला मार्ग अंडर पास से घूम कर आना पड़ रहा है। वही पैदल निकलने वाले व बाईकों को निकालने के प्रयास में रोजाना दिनभर होती दुर्घटनाओं को देख स्थानीय दुकानदार, टैक्सी स्टैंड यूनियन सहित कस्बेवासियों में रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार को भी रक्षा बंधन त्यौहार पर आई महिलाओं के अंडर पास से निकलबे के प्रयास में फिसल कर गिरने से चोटिल हुई। जिन्हें देख लोगो ने आक्रोशित हो एनएचएआई प्रबंधन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए आमजन की समस्याओं को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि हाइवे के नालो में लंबे अरसे से मिट्टी भरे होने से पानी निकासी अवरुद्ध हो गई थी। जिससे अंडर पास व सर्विस लाइन पर बारिस का पानी भरने लगा था। जिसकी शिकायत राहगीरों द्वारा किया जाने से आनन फानन में एनएचएआई द्वारा अंडर पास के दोनों ओर भी खाई खोद पानी निकासी की थी। परंतु खाई खोदने के बाद आवागमन का मार्ग हो अवरुद्ध हो जाने से आमजन के लिए बड़ी समस्या बन गई। जिसको लेकर टैक्सी यूनियन अध्य्क्ष प्रकाश यादव के नेतृत्व में दुकानदारों व कस्बेवासियों ने समस्या के समाधन की चाह में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो ने बहादुर सिंह मिस्त्री, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहरा, देशराज यादव, कालू चौहान, प्रकाश पलावा,मिस्त्री दिनेश कुमार, बिट्टू सहित काफी लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है
हमारा काम टोल वसूलने का है कस्बे वासियों की समस्या वास्तविक में जायज है। रोड बनाने वाली फर्म चेंज होने के चलते कार्य में देरी हो रही है। हालांकि हमने नई फर्म रोडवेज सॉल्यूशंस इंफ्रा लिमिटेड को मामले से अवगत करा दिया है।
जावेद कुरेशी टोल प्रबंधक शाहजहांपुर
शाहजहांपुर कस्बे वासियों की समस्या हमारे संज्ञान में आ गई है इसलिए हम शनिवार से कार्य प्रारंभ करवा देंगे
रामाशीष गुप्ता
सीनियर इंजीनियर
रोडवेज सॉल्यूशन इंफ्रा लिमिटेड
शाहजहांपुर हाइवे अंडर पास निकासी के दोनों ओर खाई खोद कर भूला एनएचएआई, परेशान कस्बेवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
