*अष्टाह्निका महापर्व के दौरान श्री दिगंबर जैन समाज कुशलगढ़ के द्वारा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन*
*अरुण जोशी की रिपोर्ट*
अष्टाह्निका महापर्व के दौरान श्री दिगंबर जैन समाज कुशलगढ़ के द्वारा श्री दिगंबर जैन बीसपंथी मंदिर में बाल ब्रह्मचारी दृष्टि दीदी एवं मेघा दीदी के सानिध्य में एवं जिनेंद्र जी कट्टू द्वारा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन चल रहा है। जिसमें श्रीमती सुनीता संजय जी सेठ, श्रीमती स्नेहलता गजेंद्र जी दोषी एवं श्रीमती जूली हार्दिक जी शाह चतुर्थ उपवास के साथ अष्टाह्निका में 8 दिन उत्कृष्ट तब साधना के भाव रखते हैं। समस्त जैन समाज कुशलगढ़ ने तपस्वियों की खूब अनुमोदना की। सभी भक्तों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ आठ दिनों तक सिद्ध भगवान की बड़ी धूमधाम से भक्ति आराधना की जाएगी। समाज के जिनेंद्र जी दोषी ,भंवर लाल जी दोषी निर्मल जी धिरावत, नरेंद्र जी पंचोली, बाहुल पंचोली, श्रीमती वीणा जी गांधी रीना जी, कव्वालियां रंजना जी मेहता, कमला जी सेठ ,ज्योति जी सेठ संगीता जी तलवाडिया हंसा जी दोषी समस्त महिला मंडल एवं समाज उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।
अष्टाह्निका महापर्व के दौरान श्री दिगंबर जैन समाज कुशलगढ़ के द्वारा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन*
