जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण घरों में नहीं पहुंच रहा पानी
मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी
कठूमर। कस्बे के वार्ड नंबर 4 में जलदाय विभाग की सप्लाई कई दिनों से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
भाई वार्ड चार के निवासी अनिल ने बताया कि जलदाय विभाग को कई बार सूचित करने के बाद भी पानी की पाइप लाइन की लिकेज सप्लाई को दुरस्त नहीं किया गया। जिससे हजारो लीटर पानी रोजाना गंदी नालियों में बह रहा है। जिसको खामियाजा कस्बे के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पीने के पानी की विकट समस्या है। एक ओर सरकार पानी बचाओ का नारा देती है। दूसरी ओर कठूमर का जलदाय विभाग की आंखों में नींद भर रही है जिससे हजारे लीटर पानी गंदे नाले में बह रहा है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड चार के निवासियों ने पानी की समस्या को तुरंत निदान करने की मांग की है।
जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण घरों में नहीं पहुंच रहा पानी
