गांव सौंखर में पानी की टंकी के पास पुराने कुआ की जमींन ढहने से बना भय का माहौल
कठूमर ।दिनेश लेखी। उपखण्ड की ग्राम पंचायत सौंखर में जाटव बस्ती में पानी की टंकी के समीप ही तेज बारिश के कारण कुआ ढहने से व आम रास्ते में ग्राम पंचायत द्वारा खुदवाया गया गढ्ढा आमजन के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार गाँव की महिलाएं पहले एक कुए से पानी भरकर लाती थीं। लेकिन कुए में पानी सूख जाने के बाद उसे पटाव कर बन्द कर दिया और उसके ठीक पास ही पानी की टंकी का निर्माण कर पनघट बना दिया गया।
वहीं वहीं बीती रात्रि को हुई बारिश के दौरान पनघट के पास का कुआ ढह गया। कुए के दोनों तरफ आवासीय मकान बने हुए हैं। जिसके बाद से ही महिलाओं व पुरुषों में भय का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया है कि दिन भर इस पानी की टंकी पर महिलाओं का पीने के पानी भरने तथा बच्चों के नहाने का तांता लगा रहता है।
कुआ ढहने के बाद ही ग्रामीणों ने इस गंभीर मामले की जानकारी ग्राम सचिव, ग्राम सरपंच एवं विकास अधिकारी कठूमर को दी है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ने मौका जाकर नहीं देखा है न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की है।
वहीं दूसरी तरफ आम रास्ते में ग्राम पंचायत द्वारा 10 फीट गहरा गढ्ढा गत वर्ष खुदवाया गया था। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार अभी तक 2 गायों के मरने की बात सामने आई है।
ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन पशु धन की इस गढ्ढे में गिरने की समस्या बनी हुई है। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन गाँव के संग अभियान में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर भी अवगत कराया था।
लेकिन उपखण्ड प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण समस्या आज भी बरकरार बनी हुई है।
इसी के साथ बरसात के मौसम में स्कूली छात्र छात्राओं को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन मामलों में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।
बारिश के मौसम में ग्रामीणों द्वारा बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है।
उक्त मामलों में विकास अधिकारी कठूमर ने कहा है कि कर्मचारियों को मौखिक तौर पर मौका देखने के लिए बोला गया है। अब लिखित में आदेश जारी किए जा रहे हैं। अगर फिर भी कोई कर्मचारी आदेशों की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
गांव सौंखर में पानी की टंकी के पास पुराने कुआ की जमींन ढहने से बना भय का माहौल
