बसई चौहान में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
*पुरानी रंजिश के चलते शराब पिला कर किया था मर्डर*
मरुधर हिन्द/ रमाकान्त शर्मा
बानसूर उपखंड के हरसोरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 दिन पूर्व बसई चौहान निवासी रामावतार मीणा की सिर कुचलकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 व 16 नवंबर की रात को हरसोरा थाने को पीसीआर अलवर के जरिए मोबाइल सूचना मिली कि बसई चौहान से डांगियावास जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति मरा हुआ पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक की पहचान बसई चौहान निवासी रामावतार मीणा के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए टीम का गठन कर थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा की नेतृत्व में टीम सदस्य अमित कुमार, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य स्टाफ को शामिल किया गया और टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी जितेंद्र कुमार मीणा उर्फ निन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जितेंद्र ने बताया कि अपनी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए रात्रि को रामावतार मीणा को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर स्वयं ने कम व मृतक को अधिक शराब पिलाकर शराब के नशे में धुत होने के बाद नीम की लकड़ी से उसके साथ मारपीट की तथा भारी पत्थर उठाकर उसकी छाती पर वार किया एवं साथ ही पत्थर से ही सिर कुचलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
बसई चौहान में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
पुरानी रंजिश के चलते शराब पिला कर किया था मर्डर
