डाँ जीएस नरूका ने पूनम गोयल की सेवानिवृति पर गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

डाँ जीएस नरूका ने पूनम गोयल की सेवानिवृति पर गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

मरूधर विशेष /दिनेश लेखी

कठूमर। अलवर जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल का 30 अप्रैल को विदाई समारोह पैराडाइज मैरिज गार्डन कटी घाटी अलवर में धूमधाम से मनाया गया।
वही बताया कि अलवर के पैराडाइज मैरिज गार्डन कटी घाटी अलवर वरिष्ठ कवित्री राज गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता राजस्थान राज्य स्काउट गाइड की जिला आयुक्त डीटीसी अलवर ने गाइड सलामी देकर सम्मान किया।
वही अपना कविता पाठ में गीत देश के नाम लिखो नामक कविता सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर जीएस नरूका पूर्व चेयरमैन प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल दल जगत कार्यालय बनी पार्क जयपुर जिला महामंत्री श्री क्षत्रिय जन संसद अलवर जिला पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ अलवर ने सीनियर जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल को साफा माला एवं गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
लेखिका राज गुप्ता ने माला पहनाकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया ,दिनेश वर्मा ने गुलदस्ता देकर सम्मान किया।
इस शुभ अवसर पर जिलेभर एवं शहर के जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एडीओ एवं अन्य विभागों से भी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने मैडम गोयल का गिफ्ट देकर स्वागत एवं सम्मान किया काफी लोग मौजूद रहे।