अलवर में डॉ जीएस नरूका ने महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण
मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी
कठूमर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रहे महंगाई राहत कैंप के आंकड़े अलवर जिले के कैंपो में पहुँच कर जनता की मदद के लिए डॉक्टर जी एस नरूका पूर्व चेयरमैन प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल दल जगत कार्यालय बनी पार्क जयपुर जिला महामंत्री श्री क्षत्रिय जन संसद अलवर जिला एवं पार्षद ने नगर पालिका गोविंदगढ़ ने महंगाई अलवर नगर परिषद के वार्डो में चल रहे महंगाई राहत कैंपों का जायजा लिया।
वही जनता की मदद की विभिन्न योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया अलवर जिले के अब तक गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 76830, घरेलू निशुल्क बिजली योजना में 1,29317, निशुल्क कृषि बिजली योजना में 19382, निशुल्क अन्नपूर्णा फ्रूट पैकेट योजना में 149319, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 18426, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में 11072, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 175536, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 175536, कामधेनु पशु बीमा योजना मे 65714 लाभार्थियों के पंजीकरण हुए।
यह सभी योजनाओं के पंजीकरण कैंपों में निशुल्क किए जा रहे हैं। जिसका कोई चार्ज नहीं है। राजस्थान सरकार की तरफ से जन जन तक फायदा पहुँच रहा है।
अलवर में डॉ जीएस नरूका ने महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण
