डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आज
दीपाँकुर चौहान मरुधर विशेष केकड़ी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के द्वारा 14 अप्रैल शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी मे दोहपर 2.15 पर होगा । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग प्रसाद मजेजी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ABRSM, मुख्य वक्ता देवाराम जी चित्तौड़ प्रान्त गौकथा आयाम प्रमुख, मुख्य अतिथि महेन्द्र लखारा प्रदेश महामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय होंगे ।
कार्यक्रम संयोजक महेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जुलाई 2019 से जून 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले लगभग 100 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा ।
शाखा मंत्री संजय वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था की समितियों का निर्धारण कर दिया गया है जिसमें मंच व्यवस्था में महेश शर्मा, सुरेश चौहान, राजेन्द्र सुजेडिया, बैठक व्यवस्था में , रामसहाय मीणा, प्रदीप जैन , बनवारी लाल बैरवा ,भोजन व्यवस्था मे कैलाश जैन, रामबाबू स्वर्णकार, हीरालाल सामरिया,टेंट व माईक व्यवस्था में राजेन्द्र सुजेडिया, मदनमोहन परेवा, भोजन वितरण व्यवस्था में रामबाबू स्वर्णकार, ईद मोहम्मद, मोजेन्दर् सिंह , महावीर मेघवंशी , क्रय विक्रय समिति में संजय वैष्णव, रामसहाय मीणा, प्रहलाद कुमावत , भागचंद लगाया, कांशीराम विजय रजिस्ट्रेशन में महावीर मेघवंशी, ऋषि राज सोनी, सेवानिवृत्त रजिस्ट्रेशन में नवल किशोर जांगिड़, नियन्त्रण में गोपाल लाल रैगर, भागचंद लखारा, पार्किंग व्यवस्था में बनवारी लखोटिया रामनिवास कुमावत जल व्यवस्था भागचंद लखारा को लगाया गया। बैठक में बिरदीचंद वैष्णव , काशीराम विजय, सुरेश चौहान, महेश शर्मा, कैलाश जैन, राजेन्द्र सुजेडिया, संजय वैष्णव, रामबाबू स्वर्णकार, ईद मोहम्मद, मनमोहन परेवा, गोपाल लाल रैगर, जितेन्द्र सिंह राठौड़, हीरालाल मीणा , श्याम लाल पचौरी, प्रहलाद कुमावत, रामनिवास कुमावत, महावीर मेघवंशी, हीरालाल सामरिया, भागचंद लखारा, मोजेन्दर् सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे ।
डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आज
