DMRC: सिर्फ 4 मिनट में पहुंचेंगे एयरपोर्ट, 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो
नई दिल्ली संवाददाता ज्योति त्रिवेदी
बुधवार से डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)की स्पीड में इजाफा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट लाइन पर चलने वाली मेट्रो 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेगी.जबकि येलो लाइन, ब्लू लाइन, रेड लाइन पर चलने वाली मेट्रों की गति 50 किमी प्रति घंटा ही रहेगी. बुधवार को बढ़ी हुई गति लागू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर ट्रेनों की टॉप स्पीड रहेगी. स्पीड बढ़ने के बाद गुरूग्राम से एयरपोर्ट पहुंचने में 4 मिनट से भी कम का टाइम लगेगा.120 किमी प्रति घंटा करने की योजना
डीएमआरसी अधिकारियों का मानना है कि फिलहाल 90 किमी प्रतिघंटा एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो दौड़ती थी. जिसे बढ़ाकर अब 100 कर दिया गया है. बढ़ी हुई स्पीड बुधवार से लागू कर दी गई है. वहीं अगले चरण में इस लाइन पर मेट्रो की स्पीड 120 किमी प्रति घंटा की जाएगी. इस पर अभी काम चल रहा है. वहीं आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने में अभी 25 मिनट लगते थे. स्पीड रिवाइज होने के बाद 20 मिनट में ही आप नई दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.
रैपिड की स्पीड की गई थी रिवाइज
आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली से मेरठ रूट पर चलाई जाने वाली रैपिड ट्रेन की स्पीड भी रिवाइज करने की योजना बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि पहले दिल्ली से मेरठ पहुंचने का टाइम 50 मिनट था. लेकिन आरआरटीएस के अधिकारी के मुताबिक जब पूरा ट्रैक तैयार हो जाएगा तो रैपिड दिल्ली से मेरठ की दूरी महज 37 मिनट ही रह जाएगी.आपको बता दें कि दुहाई से साहिबाद इसी माह ट्रेन का उद्घाटन होना निर्धारित है. हालांकि कोई तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है.
अब बिजली के महंगे बिल से मिलेगी मुक्ति, सरकार ने बनाई खास योजना
बिजली के महंगे बिल की समस्या से आजकल सभी लोग जूझ रहे हैं. देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी मोटा बिजली बिल लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है. इसलिए सरकार ने सोलर पैनल योजना शुरू की थी.जिसमें किसान अपने मकान की छत पर भी सोलर पैनल लगा सकेंगे. यही नहीं पैनल लगाने के लिए सरकार 40 फीसदी तक सब्सिडी भी मुहैया कराएगी. जिसके बाद आपको महंगे बिजली के बिल से छुटकारा मिल सकेगा. साथ ही आपको बिजली कर्मचारियों पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा.मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक, यूपी की योगी सरकार 1 से 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी मुहैया कराएगी. साथ ही वहीं 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के प्लांट पर सब्सिडी घटकर आधी रह जाएगी. यानि 20 प्रतिशत सब्सिडी यूपी सरकार देगी. सोलर प्लांट लगने के बाद आप बिजली की बिक्री भी कर सकते हैं. यह आपके लिए एक व्यापार भी शुरू हो जाएगा. इसलिए यूपी में काफी लोग सरकार की सोलर पैनल योजना में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं.
प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति
आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन कोयले से किया जाता है. जो देश में प्रदूषण की वजह भी बनता है. इसलिए यूपी सरकार सोलर एनर्जी लोगों तक पहुंचाना चाहती है. ताकि लोगों के फायदे के साथ हवा को भी साफ किया जा सके. एक आंकड़े के मुताबिक भारत ने साल 2022 की पहली छमाही में सौर ऊर्जा के बढ़े उत्पादन के कारण लगभग 2 करोड़ टन कोयला बचाया था.
आवेदन का तरीका
अगर आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ता को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.upnedasolarrooftopportal.com पर विजिट करनी होगी. साथ ही 1 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाने के लिए कम से कम 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है. जिसके लिए आपको सब्सिडी के तौर पर कम से कम 15 रुपए तक मिल सकता है.. वहीं 10 किलोवाट के लिए दोगुनी जमीन की आवश्यकता होगी. जिसमें आपको कुल लागत की 20 फीसदी तक सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी.