प्रजापति समाज ने शादी में डीजे बजाने पर लगाई पाबंदी, तीए की बैठक में नहीं होगा भोज

प्रजापति समाज ने शादी में डीजे बजाने पर लगाई पाबंदी, तीए की बैठक में नहीं होगा भोज
गांव बमनपुरा में आयोजित हुई चौबीसा प्रजापति समाज की बैठक में फिजूलखर्ची रोकने के लिए कई निर्णय फोटो
सूरौठ। प्रमोद तिवाड़ी। चौबीसा प्रजापति समाज की बैठक रविवार को गांव बमनपुरा में आयोजित की गई। बैठक में नंदकिशोर प्रजापत ससेड़ी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता चौबीसा प्रजापति समाज के अध्यक्ष श्रीभगवान बमनपुरा ने की। बैठक के दौरान समाज में फिजूलखर्ची रोकनेे एवं सामाजिक एकता लाने के संबंध में कई निर्णय लिए गए। बैठक में आम सहमति से शादी कार्यक्रमों में डीजे नहीं बजाने एवं तीए की बैठक में भोज का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चौबीसा अध्यक्ष श्रीभगवान बमनपुरा, नंदकिशोर प्रजापत ससेड़ी, बाबूलाल ढिंढोरा,छीतरमल, रामप्रसाद, गंगा राम, बाबू लाल, रमेश चंद, मोती लाल,डालू राम, जटनंगला, रामसिंह, मुंसी, रामबाबू, बजेंद्र बांजना, गिरधारी कपूरा, राजपाल हिण्डौन सिटी , हुकम सिंह गद्दीपुरा, गोपी लाल, जगदीश बाई जट्ट ,भग्गी लाल दुर्गसी, व्रन्दावन निसूरा, सुखवीर रानीपुरा , रामगिलाश, हेमराज एकोरासी , रमेश सिलोती, धर्मी,श्रीचंद चंदीला आदि ने समाज मेंं व्याप्त कुरीतियों को त्यागने एवं रचनात्मक कार्यों पर ध्यान देने के संबंध में परिचर्चा की। इस अवसर पर प्रजापति समाज चौवीसा के नवनिर्वाचित संरक्षक बाबू लाल एवं अध्यक्ष श्रीभगवान बमनपुरा, सचिव श्रीभगवान सोनपाल पुरा, मुंसी प्रजापत, गोपी प्रजापत आदि का समाज के लोगों ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में तीए की बैठक में भोजन नहीं करने, शादी में डीजे नहीं बजाने एवं शिक्षा पर जोर देनेेे का निर्णय लिये गये।