जिला टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ उदघाट्न

जिला टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ उदघाट्न

अलवर राजस्थान, मरुधरा विशेष रुपेश शर्मा,

अलवर जिला टेबिल टेनिस संघ के तत्वावधान में आज जिला टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का उद्‌घाटन बिजली घर चौराहे स्थित फोर्ट टी.टी. हॉल में किया गया।

उदघाट्न की मुख्य अतिथि बहुरानी सुपरमार्ट के निर्देशक अमित सिंघल थे।विशिष्ट अतिथि निशा होम केयर की डायरेक्टर श्रीमती निशा सैनी रही जबकि कार्यक्रम कि अध्यक्षता शगौरी शंकर गुप्ता ने की। संघ के सचिव पुनित भार्गव ने बताया कि यह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला के विभिन्न आयु वर्गो में खेली जा रही है। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने भेजा जाएगा।प्रतियोगिता में करीब 175 प्रतियोगियों ने भाग लिया। उदघाट्न समारोह में अभिषेक शर्मा, च्यवन भार्गव, आशीष, सन्दीप आदि मौजूद रहे। प्रथम,द्वितीय आने पर कल सोमवार को निहारिका सिंघल मोमेंटो देकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी।