पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का अलवर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

फूल बाग पैलेस अलवर में नेताओं का लगा तांता

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का अलवर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

फूल बाग पैलेस अलवर में नेताओं का लगा तांता

मरूधर हिन्द

कठूमर। दिनेश लेखी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह रविवार को दिल्ली से अलवर आने पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने साफा बंधन कर स्वागत सम्मान किया। और फैमिली के साथ फोटो भी करवाया।

डॉ जी एस नरूका पार्षद एवं जिला महामंत्री ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह काफी दिनों बाद अलवर पहुंचे।इसलिए सोमवार सुबह से ही स्वागत का तांता लग गया फूल बाग पैलेस अलवर में अलवर सरस डेयरी के निर्विरोध चेयरमैन बने विश्राम गुर्जर काफी समर्थकों के साथ आकर भवँर जितेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया और गुलदस्ता भेंट कर साफा बंधन कर स्वागत किया।
अलवर जिले के काफी संख्या में नेतागण प्रात 10:00 बजे से 1:00 बजे तक फूल बाग पैलेस अलवर में पहुंचकर अपने कार्यों को लेकर प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याएं बताई भंवर जितेंद्र सिंह ने सभी को सुनकर अपने निजी सचिव को दिशा निर्देश देकर सभी के कार्य कराने के आदेश दिए।
किशनगढ़ विधायक दीपचंद खैरिया द्वारा माला का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया
तिजारा विधायक संदीप यादव के निवास पर पहुंचकर उनकी चाची का अकस्मात निधन होने से उन्हें सांत्वना दी।
इस मौके पर मंत्री टीकाराम जूली, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा,विधायक, प्रधान,पार्षद सहित कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।