सरस डेयरी चेयरमैन का गुर्जर धर्मशाला धोलागढ़ में हुआ स्वागत सम्मान

सरस डेयरी चेयरमैन का गुर्जर धर्मशाला धोलागढ़ में हुआ स्वागत सम्मान

मरूधर हिन्द

कठूमर। दिनेश लेखी। गुर्जर धर्मशाला धौलागढ़ पर गुर्जर समाज के द्वारा सरस डेयरी के नवनिर्वाचित चेयरमैन विश्राम गुर्जर का स्वागत किया गया।

जिला पार्षद राजेश गुर्जर ने बताया कि सरस डेयरी के नवनिर्वाचित चेयरमैन विश्राम गुर्जर का स्वागत किया। जिसमें गुर्जर समाज के सभी लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर जिसमें जिला पार्षद संजय गुर्जर ने बताया किसानों की दूध की रेट बढ़ाई जाए और दूध मिलाबट उसके ऊपर रोक लगा जाए जिस पर विश्राम गुर्जर ने पूर्ण विश्वास दिलाया जिसमें चरण सिंह सहाड़ी,खूबी राम, दयाराम, कमलेश, प्रताप ,हरवीर, तोताराम ,महेंद्र गजेंद्र, रामवीर ,लखन, मंतूराम हरिश्चंद्र, हरलाल, रमेश, राजेश ,कल्लू राम आदि मौजूद रहे।