अलवर सरस डेयरी के नवनियुक्त चेयरमैन विश्राम सिंह गुर्जर का हुआ स्वागत सम्मान।
मरूधर हिन्द
कठूमर। दिनेश लेखी। अलवर सरस डेयरी के नवनियुक्त चेयरमैन विश्राम सिंह गुर्जर के स्वागत सम्मान हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जहाडू सरपंच धपली प्रहलाद सिंह चौधरी द्वारा की गई।
राम प्रसाद सेन बादसु ने बताया कि चेयरमैन ने पदभार ग्रहण करते ही किसानों के हित में दुग्ध की रेट 5 रुपए बढ़ाए और किसानों और पशुपालकों के हित में कार्य करेंगे। और सभी सचिवो के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। सभी सचिवों ने अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
डेयरी सचिव करण सिंह चौधरी ने सचिवों की समस्या बताई जिनका चेयरमैन ने निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर शिवलाल डायरेक्टर हरिकिशन पाडली, रहमान खान डेयरी कर्मचारी, अशोक शर्मा,भजनलाल शर्मा, नारायण सिंह, जिला पार्षद राजेश गुर्जर, राजेश मीणा रामपुरा ,राम प्रसाद सेन बादसु ,चेतराम, सीताराम, रामकिशन, प्रकाश अर्रुवा ,जयराम गुर्जर ,धोल्या पंडित ,रोहित डायरेक्टर एवं सैकड़ों की संख्या में सचिव एवं अध्यक्ष मौजूद रहे। समापन कार्यक्रम में राजेश रामपुरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।
अलवर सरस डेयरी के नवनियुक्त चेयरमैन विश्राम सिंह गुर्जर का हुआ स्वागत सम्मान।
