खेरली कस्बे के अग्रवाल समाज कार्यकारिणी के चुनाव हुए संपन्न,। गोपाल बंसल बने अध्यक्ष।

खेरली कस्बे के अग्रवाल समाज कार्यकारिणी के चुनाव हुए संपन्न,। गोपाल बंसल बने अध्यक्ष।

मरूधर हिन्द

कठूमर। दिनेश लेखी। खेरली कस्बे के अग्रवाल समाज कार्यकारिणी के चुनाव 17 जुलाई वार रविवार को संपन्न हुए समाज के चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने बताया कि 2021 में हुए चुनाव को समय से पूर्व भंग कर देने के चलते 2022 व 2024 द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव आज करवाए गए जिसमे अध्यक्ष पद पर गोपाल बंसल, उपाध्यक्ष पद पर रामावतार मंगल, उपमंत्री पद पर नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर लवकुश, व्यवस्थापक पद पर देवांशु गर्ग एवं अंकेक्षक पद पर निर्विरोध चुने गए एक मंत्री पद पर 24 जुलाई वार रविवार को चुनाव होगा एवं उसी दिन सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान मनोहर लाल बंसल, अशोक गीजगढ़िया, सुनील बाबूजी, पूर्व चेयरमैन वेदप्रकाश, राधेलाल सिंघल, अमरनाथ गर्ग, मोहनलाल बंसल (सुखाडिया), संजय तेल वाले, रामावतार गुड़वाले, हेमराज गोयल, सत्यवृत आर्य टाल वाले, भगवान मित्तल, मोहनलाल सुंद्रावली, वेदप्रकाश गोयल, अंकित सिंघल एवं प्रवीण जिंदल सहित समाज के अनेक अग्रबंधु उपस्थित रहे।