गोविंदगढ़ में ईद के पर्व पर पर लगाई शरबत की प्याऊ

गोविंदगढ़ में ईद के पर्व पर पर लगाई शरबत की प्याऊ

मरूधर हिन्द

कठूमर। दिनेश लेखी। ईद के इस महोत्सव पर गोविंदगढ़ क्षेत्र में नवाज के लिए ईदगाह पर मुसलमान भाई आए। रामगढ़ विधानसभा जुबेर खान चेयरमैन मेवात विकास बोर्ड राजस्थान सरकार एवं विधायक साफिया जुबेर खान के द्वारा गोविंदगढ़ मेवात क्षेत्र में हिंदू मुसलमान के बीच में भाईचारा मनाया। यहां अटूट प्रेम है। हिंदू मुसलमान एक दूसरे को बधाइयां देते हैं ।और इस पर्व पर जिला पार्षद नीलम जगदीश सोनी द्वारा ईदगाह के पास शरबत का भंडारा लगाया गया ।जिसमें सभी मुसलमान भाइयों ने ठंडे जल व शरबत ग्रहण किया है ।तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी ।जिला पार्षद प्रतिनिधि जगदीश सोनी द्वारा सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। जिसमें बहुत भाईचारा बढ़ता है।